कैथल उपायुक्त ने सिविल अस्पताल से की प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2016 - 01:12 PM (IST)

कैथल (रमन गुप्ता): कैथल उपायुक्त ने जिले के सिविल अस्पताल से आज प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत आत की। यह अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस दौरान शून्य वर्ष से 5 वर्ष तक के जिला के एक लाख 24 हजार 597 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। कैथल उपायुक्त निखिल गजराज ने जिला वासियों से अपील की है कि वे 19 जनवरी को अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। ऐसा करके वे अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ स्वस्थ जीवन का तोहफा भी दे सकेंगे।

उन्होंने जिला की विभिन्न संस्थाओं तथा जन प्रतिनिधियों से भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भी इस आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 142 सुपरवाइजर तथा 681 बूथों पर लगभग 2300 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। चार सदस्यीय 541 स्थाई टीमें, दो सदस्यीय 45 टीमें, 52 मोबाईल टीमें तथा31 ट्रांजिट टीमें गठित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। विभाग द्वारा 19 जनवरी को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रोंं आदि पर पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां पर इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं कैथल जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड पिछले एक साल से बंद पड़ा है और ईसीजी के लिए टैक्निकल कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं हैं। फोर्थ क्लास कर्मचारी से काम चलाना पड़ रहा है इसको लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि इस बारे में विभाग को लिखा जाएगा और इस समस्या का समाधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static