लॉकडाऊन की बेजुबानों पर सबसे ज्यादा पड़ी मार, दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही हालत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 01:54 PM (IST)

गुहला/चीका (गोयल) : पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते कहीं लॉकडाऊन तो कहीं कफ्र्यू लगे हुए हैं जिसके लिए समाजसेवी संस्थाओं और सरकार व प्रशासन ने बेसहारा लोगों के लिए पेटभर भोजन का इंतजाम कर दिया है लेकिन बेजुबान पशुओं की ओर किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण बेजुबान पशुओं की हालत भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

प्रमुख समाजसेवी संस्था मां वैष्णो देवी ट्रस्ट ने जहां पूरे शहर में बेसहारा लोगों को पिछले 5 दिनों से पेटभर भोजन देने का बीड़ा उठाया हुआ है, वहीं आज रिवाड़-जांगीर के पास लगते जंगल में आवारा जानवरों का पेट भरने के लिए भोजन का प्रबंध किया है। 

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने अपनी पूरी टीम के सदस्यों के साथ पूरे जंगल में आवारा जानवरों को ब्रैड, केला, संतरा, सेब, गुड़ व चने आदि खिलाए। उन्होंने बताया कि वे लॉकडाऊन के चलते आवारा जानवरों को पेटभर भोजन देने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव गगन गोयल, अमित गोयल, अतुल गोयल व मुकेश गर्ग सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static