करनाल में डीएवी स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला, सहपाठी ने दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:54 PM (IST)

करनाल (केसी आर्य): जिले में निजी स्कूल में चाकू चलने की घटना सामने आई है। दरअसल, इंद्री रोड पर स्थित DAV स्कूल के एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। 

दोनों के बीच थी गहरी दोस्ती  

 बता दें गांव दरड़ निवासी दोनों छात्र डीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती भी थी, लेकिन बाद में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि एक दोस्त दूसरे का जानी दुश्मन बन गया। घायल के परिजनों का कहना है कि स्कूल से किसी बच्चे का फोन आया कि आपके बेटे के ऊपर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद परिवार के लोग करनाल के नागरिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरपेज को रेफर कर दिया, गुरपेज को अब एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत ठीक है। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

मामले की जांच कर रही पुलिसः चौकी इंचार्ज

इस मामले पर रंभा चौकी के इंचार्ज संदीप ने बताया कि डीएवी स्कूल में एक छात्र पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। घायल छात्र अस्पताल में एडमिट है। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static