FB पर दोस्ती और इंडियन कल्चर पर फिदा गोरी मेम...शादी के लिए आई सात समुंद्र पार

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 11:31 AM (IST)

करनाल: फेसबुक पर पहले दोस्ती फिर प्यार और उसके बाद शादी का आज एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। विदेशी गोरियों से शादी का सबसे ज्यादा क्रेज हरियाणवी युवकों में है। हाल ही में करनाल के पारस भारद्वाज के साथ शादी की है तो वहीं दूसरी ओर  ऑस्ट्रेलिया की कैटरीना ने वडोदरा गुजरात के तपन से। हरियाणा के पारस और अमेरिका की निक्की फेवाइट ने सोमवार को हिंदू रीति-रिवाज से सनातन धर्म मंदिर में शादी की जो वहीं वडोदरा के तपन और ऑस्ट्रेलिया की कैटरीना 16 फरवरी को विवाह बंधन में बंधे।

ये शादी दोनों परिवार की मर्जी से हुई। शादी में कैटरीना के परिवार वाले भी मौजूद रहे। जबकि निक्की की मां किन्ही वजहों से भारत नहीं आ पाई। पारस निक्की से 6 साल छोटा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो विदेशी गोरियां हरियाणा वधू बन चुकी हैं। करनाल के काछवा गांव के प्रवीण कुमार ने अमेरिका की चनीटा विलियम्स से फेसबुक पर प्यार के बाद 10 जुलाई 2015 को शादी की थी। तो दूसरी ओर करनाल के पोपड़ा गांव के मुकेश ने 18 अगस्त 2013 में कैलिफोर्निया की रहने वाली एडरियाना से फेसबुक पर प्रेम करने के बाद शादी रचाई थी। मुकेश और एडरियाना की एक बेटी भी है। साल 2015 में मुकेश अपनी बेटी और पत्नी के पास कैलिफोर्निया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static