मौसम ने ली करवट, फिर बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 12:37 PM (IST)

करनाल(काम्बोज): फरवरी माह शुरू होते ही मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है और ठंड दोबारा से बढ़ गई है। वहीं तापमान लुढ़क कर 7 डिग्री सै. तक पहुंच गया है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा। वहीं 6 से 7 फरवरी को बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग की तरफ से दे दी गई है। दिसम्बर व जनवरी माह के मुकाबले फरवरी में ठंड ज्यादा रह सकती है।

सर्द हवाओं के साथ बढ़ी ठंड गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि गेहूं की फसल के लिए ठंड वरदान का काम करती है। यदि ठंड मार्च माह तक चली, तो गेहूं की अच्छी पैदावार निकलने की संभावना है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 6 से 7 फरवरी को भारी बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले पड़ सकते हंै। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static