कृषि कार्यालय से सरकारी रिकार्ड और कीमती सामान ले गए चोर

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 04:14 PM (IST)

घरौंडा: बीती रात चोरों ने खंड कृषि कार्यालय के जर्जर भवन को निशाना बनाया। चोरों ने कृषि कार्यालय में उत्पात मचाया और उसमें रखें सरकारी रिकॉर्ड व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पुलिस व कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों को दी है। बुधवार की रात जी.टी. रोड स्थित खंड कृषि विकास कार्यालय के पुराने भवन में चोर दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

चोरों ने पहले कार्यालय में रखी अलमारी से सरकारी रिकॉर्ड उठाया। इसके साथ ही वहां पर लगी बिजली की फिटिंग को भी उखाड़ दिया। इसके अलावा चोरों ने कृषि कार्यालय में रखे लगभग 450 पेन भी गायब कर दिए। खंड कृषि अधिकारी डॉ. राहुल दाहिया ने बताया कि कृषि कार्यालय की बिल्डिंग कंडम हो चुकी है। इसके दरवाजे पूरी तरह से जीर्ण हालत में है।

जिनको जरा सी चोट से तोड़ा जा सकता है। इस बिल्डिंग को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को भी लिखा गया है लेकिन कोई अमल नहीं हुआ। नतीजन चोरों ने बिल्डिंग के दरवाजे तोड़कर सरकारी रिकॉर्ड व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static