दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... गाने पर थिरके बेरोजगार युवा, ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर निकाली बारात

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 04:45 PM (IST)

करनाल: देश में बेरोजगारी का मुद्दा बढ़ता जा रहा है, इलेक्शन से पहले सरकारें वायदा करती हैं कि बेरोजगारी को दूर करेंगे, लेकिन बेरोजगारी मानों देश से जाने का नाम नहीं ले रही। जिसके बाद बेरोजगार युवक रोष व्यक्त करते हैं। वहीं हरियाणा में युवाओं ने बेरोजगारी री बारात निकाली।

बता दें कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को युवाओं ने ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली। बारात पुराने बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क कर शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली। साथ ही बारात की तरह युवाओं ने सड़क पर दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाना बजाकर डांस किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने डांस कर रहे युवाओं पर नोट भी उड़ाए।

वहीं प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के पेपर क्लियर कर चुके हैं, उसके बाद भी भर्तियां नहीं हो पाई हैं और बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static