जुलाई के पहले पखवाड़े में उपभोक्ताओं को मिली 13 प्रतिशत अधिक बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़: प्रदेश में गर्मी के मौसम में बिजली निगमों द्वारा अपनी व्यवस्था में सुधार लाते हुए योजनाबद्ध तरीके से जुलाई माह के पहले पखवाड़े में 13 प्रतिशत अधिक बिजली की उपभोक्ताओं को आपूॢत की गई है, इसमें कृषि क्षेत्र को बीते साल के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक और उद्योगों को 14 प्रतिशत अधिक बिजली आपूॢत की गई है। आज यहां जानकारी देते हुए बिजली निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि जुलाई माह में औसतन बिजली खपत में बढ़ौतरी होती है।

इसे ध्यान में रखते हुए बिजली निगमों द्वारा ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कृषि और उद्योगों को पूर्व के मुकाबले बेहतर बिजली आपूॢत की जा सके, इसके लिए व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष एक से 15 जुलाई तक किसानों को 6948 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई जबकि इस बार इन 15 दिनों में 8210 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई बिजली निगम की ओर से की गई जो 18 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष इस अवधि में औद्योगिक इकाइयों को 3860 लाख यूनिट बिजली की आपूॢत की गई थी, जबकि इस बार इन 15 दिनों में उद्योगों में बिजली की खपत 4416 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static