परिवहन विभाग में 42 सेवाएं हुई ऑनलाइन : पंवार

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 03:21 PM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में सभी लंबित आवेदनों का तुरंत निष्पादन करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और यथासंभव सभी आवेदनों का निपटान निर्धारित समय सीमा में किया जाए। उन्होनें अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सेवा के अधिकार अधिनियम-2014 के अंतर्गत यदि आवश्यक हो तो सम्बंधित सेवा प्रदान करने की अवधि पर पुर्नविचार किया जाए तथा सॉफ्टवेयर में भी यदि किसी प्रकार के बदलाव अथवा प्रावधान जोडऩे की आवश्यकता है तो इस बारे में तुरंत कार्रवाई की जाए। परिवहन मंत्री ने यह निर्देश आज यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों को एक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने परिवहन विभाग (नियामक विंग/रैगुलेटरी विंग) से सम्बंधित सरल पोर्टल पर दी जा रही विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static