मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:45 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा (रणजीत): शाहाबाद पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव यारा निवासी राजीव कुमार ने कहा कि रात्रि के समय वह घर के पास बनी धर्मशाला में घूमने के लिए गया था। धर्मशाला में गुलशन, मंदीप व विशाल निवासी यारा बैठे थे। 

उसने विशाल से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी और तो गुलशन व मंदीप ने  जातिसूचक शब्द कहते हुए विशाल को कहा कि तूने उसे माचिस क्यों दी। जिस पर उन्हें ऐसा कहने से रोका तो मंदीप व गुलशन ने उसकी पिटाई की।

शोर की आवाज सुनकर उसकी माता रोशनी देवी मौके पर पहुंची और बीच बचाव कर घर ले गए। झगड़े के कुछ ही समय बाद गुलशन, मंदीप, राहुल, धर्मेन्द्र, ताना, सुखबीर सिंह, रणबीर सिंह, मोनू उसके घर में घुस आए और हमला कर दिया।

शोर सुन उसके पिता सतपाल छत पर गए और उसे छुड़वाया। इस लड़ाई में उसकी मां रोशनी देवी, पत्नी ऊषा देवी व पुत्र संगम को चोटें पहुंची। शोर सुन अनेक व्यक्ति मौके पर एकत्रित हो गए। गांव वासियों को आता देख सभी आरोपी डंडों, ङ्क्षबडों सहित मौके से भाग गए तथा जान से मारने की धमकी भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static