बिना रिफ्लैक्टर लगे व ओवरलोड वाहन बन रहे घातक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 10:38 AM (IST)

लाडवा(शैलेंद्र):बिना रिफ्लैक्टर व ओवरलोड वाहन मुसाफिरों के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों पर नकेल कसने की बजाय मात्र दोपहिया वाहन चालकों के चालान कर खानापूर्ति करता है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही धुंध भी जलवा दिखाना शुरू कर देती है। धुंध के कारण ऐसे वाहन सड़कों पर यमदूत बन जाते हैं जिनके आगे-पीछे कोई रिफ्लैक्टर या स्टिकर नहीं लगा होता। लाडवा में भी ओवरलोडिड व बिना रिफ्लैक्टर व स्टिकर के ट्रैक्टर-ट्राले व थ्री-व्हीलर चल रहे हैं। इनके पीछे न तो स्टिकर लगे होते हैं और न रिफ्लैक्टर। सर्दी के मौसम में धुंध के कारण यह सड़कों पर दिखाई तक नहीं देते जिससे अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। 

पैसे के लालच में चालक ट्रकों, ट्रालों, ऑटो व ट्रैक्टर-ट्रालियों को इतना ओवरलोड करके चला जाता है कि दूसरे वाहन के निकलने की भी जगह नहीं बचती। कई बार इन ट्रालों के सड़क पर ही पलट जाने से पूरा-पूरा दिन रास्ते ही बंद हो जाते हैं। यह ट्राले इतने ऊंचे लदे होते हैं कि यह सड़क से गुजरते समय बिजली की तारों, केबल आदि को भी तोड़ रहे हैं। क्षेत्रवासी राजबीर, अशोक कुमार, संजीव, मुकेश, बलदेव, राजू, कर्ण, सुनील आदि के अनुसार ऐसे चालक लोगों की जिंदगियों से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न केवल ऐसे वाहनों पर नकेल कसने की मांग की, बल्कि वाहनों के पीछे स्टिकर व रिफ्लैक्टर लगाने की भी मांग की। लाडवा थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर निर्मल कुमार ने कहा कि समय-समय पर ऐसे वाहनों के चालान किए जाते हैं। ओवरलोडिड वाहनों के चालान आर.टी.ओ. करता है। उन्होंने चालकों से तुरंत अपने वाहनों पर आगे-पीछे रिफ्लैक्टर व स्टिकर लगवाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static