चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 03:25 PM (IST)

लाडवा : लाडवा-पिपली मार्ग पर गांव सौंटी मोड़ के पास मंगलवार को उस समय एक बहुत  बड़ा हादसा होने से टल गया। जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार जहां पूरी तरह जल गई। वहीं कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। 

कार चालक ने बताया कि वह प्रात: 7 बजे अपनी नैनो कार में सवार होकर ढांड से लाडवा की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह गांव सौंटी मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक कार में से धुआं निकलता दिखाई दिया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता कार में आग लग गई। उन्होंने कार रोक कर कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कार में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार आग की भेंट चढ़ चुकी थी। कार में अचानक आग लगने से एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में आग किस कारण लगी आग में कार जलने से कुछ पता नहीं चल पाता। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static