रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर कसा तंज

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 04:51 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के सांसद राजकुमार सैनी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की लीला दोनों ही जाने। लेकिन दोनों के बीच कोई सांझा षड्यंत्र जरूर है।

खट्टर सरकार को बदला व बदली की सरकार बताते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अधिकारियों की बदली से बात नहीं बनेगी, ठोस मुद्दों पर सार्थक कार्रवाई जरूरी है।

खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार रूपी गाड़ी डीजल पैट्रोल से चलती है लेकिन खट्टर सरकार रूपी गाड़ी अढाई साल से एक ही जगह खड़ी है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने को लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस पर ए ग्रेड दिलवाना कैंपस वाई-फाई बनवाना और छात्रसंघ चुनाव करवाना मुख्य मुद्दा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static