बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करने के प्रति अध्यापकों ने अभिभावकों को किया प्रेरित

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 01:47 PM (IST)

पिपली (सुकरम): राजकीय माध्यमिक विद्यालय कलाल माजरा के मुख्याध्यापक अनिल कुमार की अगुवाई में अध्यापकों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करने के प्रति चलाए जा रहे प्रवेशोत्सव के दौरान अभिभावकों को पे्ररित किया। अभिभावकों को अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 5वीं तक नि:शुल्क व आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था, वर्दी, पुस्तकें, स्टेशनरी, बैग की मुफ्त सुविधा, एस.सी., बी.सी., बी.पी.एल. विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृत्ति, कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का प्रबंध, कला खेल व क्विज प्रतियोगिताएं, सुंदर व हवादार भवन, दोपहर के भोजन की व्यवस्था, प्रशिक्षित व समॢपत स्टाफ के साथ मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। डी.ई.ई.ओ. सतनाम सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूलों से अच्छी शिक्षा छात्रों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दी जा रही है। 

सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाया गया है। इस मौके पर गुलशन राय, प्रवीण कुमार, सुषमा रानी, इंद्रजीत कौर, अंजू सैनी, जसविंद्र सिंह सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static