यूनिवर्सिटी कॉलेज होगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:49 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कैलाश चंद्र शर्मा ने यूनिवर्सिटी कालेज को विभाग का दर्जा देते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज बनाने की घोषणा की है। 
उन्होंने यूनिवर्सिटी कालेज में आयोजित समारोह में उक्त उद्घोषणा की। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. नीता खन्ना, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. श्याम कुमार, कुटा के प्रधान डा. परमेश कुमार, सचिव डा. हरदीप जोशी, पूर्व प्रधान डा. संजीव शर्मा, बी.एड. कालेज की प्राचार्य डा. तरुणा ढल, प्राचार्य डा. सूरजभान मलिक, डा. विवेक चावला, निदेशक यू.आई.ई.टी. डा. सी.सी. त्रिपाठी आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के रूप में तैयार की वैबसाइट को कुलपति ने लांच किया। 

उन्होंने शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यू.जी.सी. के नियमानुसार वर्तमान दौर में इंटीग्रेटिड कोर्स के माध्यम से जहां यशपाल शर्मा द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर इस कालेज को विभाग के रूप में तबदील किया गया है, वहीं एक ही संस्थान में निम्न से उच्च स्तर की शिक्षा से गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यकारिणी परिषद की सदस्या डा. नीता दुआ ने किया। कुलपति को पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर डा. सूरजभान मलिक ने सम्मानित किया। कुलसचिव डा. खन्ना का यूनिवॢसटी कालेज के पूर्व प्राचार्य आर.के. सूदन, डा. अनीता गोयल ने स्वागत किया। 

डा. नीता दुआ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक सुभाष सुधा, डीन एकैडमिक अफेयर प्रो. श्याम कुमार सहित इस प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static