धोखाधड़ी : पूर्व सैनिक के खाते से की 55 हजार की खरीदारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 04:24 PM (IST)

रेवाड़ी(ब्यूरो): जिला के गांव नेहरूगढ़ के पूर्व सैनिक से फोन पर उसका ए.टी.एम. व आधार कार्ड का नंबर पूछकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाहड़ स्थित पंजाब नैशनल बैंक के खाते से 55 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। उसे इस धोखाधड़ी का बैंक में अपनी पासबुक की एंट्री करवाने पर पता चला। गांव के उमराव सिंह के अनुसार 15 जनवरी की दोपहर को उसके फोन पर 2 नंबरों से फोन आए।

फोनकर्ता ने बताया कि उसका ए.टी.एम. बंद हो गया है। इसे दोबारा चालू करना है। इसलिए अपने ए.टी.एम. व आधार कार्ड के नंबर बताइए। उन्होंने अपना फोन अपनी पुत्रवधू को दे दिया तथा उसने ए.टी.एम. व आधार कार्ड के नंबर बता दिए। उसी दिन वह बैंक में गए तो मैनेजर ने 55 हजार रुपए की खरीदारी करने की बात बताई। जिसके बाद उन्होंने नाहड़ चौकी में शिकायत देकर उक्त ठग गिरोह का पता लगाए जाने की गुहार की। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static