केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को जाटों का अल्टीमेटम, बात न सुनी तो फूंकेंगे पुतला

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 12:01 PM (IST)

जींद(ब्यूरो):अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष मंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह को 20 जनवरी को जींद में अपने आवास पर आकर जाट समुदाय की बात सुनने को कहा है। साथ ही कहा है कि उस दिन बीरेंद्र सिंह जींद नहीं आए और उन्होंने पिछले साल 19 मार्च को दिल्ली के हरियाणा भवन में करवाए गए समझौते को लागू नहीं करवाया तो 20 जनवरी को जींद में उनके आवास पर उनका पुतला फूंका जाएगा।

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को यह अल्टीमेटम संघर्ष समिति अध्यक्ष मंडल के प्रदेश संयोजक भरत सिंह बैनीवाल, संगठन सचिव कृष्ण किरमारा और प्रैस प्रवक्ता किताब सिंह भनवाला ने जींद की जाट धर्मशाला में समिति की बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जाट समुदाय बीरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ा फैसला लेगा। इसकी जिम्मेदारी बीरेंद्र सिंह की होगी। 27 जनवरी को पानीपत के मडलोडा में परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार के आवास का घेराव होगा और 3 फरवरी को करनाल में सी.एम. आवास का घेराव किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static