ठंड में जमीन पर सोते मिले लोग, जरूरतमंदों  को 50 कम्बल वितरित

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:12 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा(ब्यूरो):हैल्पर्स की टीम ने गत रात शाहाबाद के अनेक स्थानों का दौरा कर पाया कि अनेक जगहों पर मजबूर लोग ठिठुर रहे हैं। हैल्पर्स की ओर से लगभग 50 कम्बल इन जरूरतमंदों को वितरित किए गए। रेलवे स्टेशन के नजदीक मेन गेट, थाने के साथ, बराड़ा पुल के नीचे, बराड़ा पुल के साथ बनी पुलिस पोस्ट के पास 1 महिला तथा स्टेशन माजरी में स्वर्गाश्रम के पास अनेक लोग खुले में सोते मिले। टीम में हैल्पर्स के प्रधान तिलकराज अग्रवाल, पूर्ण सिंह, महिंद्र जग्गी तथा इंद्र लाल बत्तरा भी शामिल थे

शाहाबाद हैल्पर्स ने सर्दी में रात 9 से 11 बजे तक एम्बुलैंस में एरिया में घूमकर ऐसे लोगों को मदद देने के लिए टीम गठित की है। हैल्पर्स सर्दी में जरूरतमंदों के रहने, दवाई तथा खाने की व्यवस्था करेगी। शाहाबाद में सब्जी मंडी, सिकलीगर डेरा तथा अनेक जगहों पर ऐसे लोग देखे जा सकते हैं जो अपना जीवन खुले आकाश तले सर्दी में बिताने को मजबूर हैं। यह लोग खुले में टाट लगाकर जीवन बसर कर रहे हैं। सड़कों के किनारों पर शीत लहर में बच्चों के साथ जिस प्रकार अनगणित लोग बिना छत के खुले में समय बिताने को मजबूर हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। शाहाबाद के एस.डी.एम. सतबीर कुंडू ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका सचिव को रैन बसेरे के लिए के लिए चिन्हित की जगहों की सफाई व देखरेख के आदेश दिए हैं जहां बिना छत के लोग रह सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static