वध के लिए यू.पी. ले जाए जा रहे 9 गौवंश मुक्त करवाए, 2 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 02:09 PM (IST)

अम्बाला शहर(ब्यूरो): वध के लिए यू.पी. ले जाए जा रहे 9 अमरीकन सांड व बैलों को गौरक्षा दल की टीम ने देवीनगर टोल प्लाजा के पास से आरोपियों के कब्जे से छुड़वा लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यू.पी. मुजफ्रनगर के असलम व कुरैशी के तौर पर हुई है। जिनके खिलाफ थाना सदर पुलिस ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एंव गौसंवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई आंरभ कर दी। गत रात्रि गौरक्षा दल के सदस्य शहर दुर्गानगर निवासी हिमांशु को सूचना मिली थी कि एक बंद बॉडी कंटेनर में पंजाब राजपुरा की तरफ से कुछ व्यक्ति गौवंश को लोड करके वध के लिए जी.टी. रोड देवीनगर के रास्ते उत्तरप्रदेश की तरफ ले जा रहे हैं।

इस सूचना पर हिमांशु व राहुल हांडा निवासी शालीमार कालोनी अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां पहले से ही नाका लगाकर मौजूद थाना सदर प्रभारी को गौरक्षकों ने इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद गौरक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर पंजाब से आने वाले बंद बॉडी कन्टेनरों की चैकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब सवा 6 बजे एक बंद बॉडी कंटेनर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने गौरक्षकों की मदद से टोल प्लाज के समीप रोककर चैक किया तो उसमें 9 अमरीकन सांड व बैलों को बुरी तरह ठूंसा हुआ था। जिन्हें आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static