बेजुबान के साथ क्रूरता: सांड की पीठ पर फेंका तेजाब, फिर मुंह में फंसाया सरिये का टुकड़ा

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 09:28 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): हरियाणा में एक बार फिर एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सोनीपत के गांव बढ़मलिक में शरारती तत्वों ने सांड के साथ अमानवीय हरकत करते हुए उसकी पीठ पर तेजाब फेंक दिया और फिर उसके मुंह में सरिये का टुकड़ा फंसा दिया। 

तेजाब फेंकने से सांड की पीठ बुरी तरह से झुलस गई और उसके मुंह से खून बहने लगा। गांव के युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके मुंह से सरिया निकाला। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । सभी इस माामले की निंदा कर रहे हैं। 

इस बारे ग्रामीण दिनेश, सुमित व सुरेंद्र ने बताया कि लोगों ने गांव में घूम रहे एक सांड़ को देखा जिसकी पीठ पर तेजाब फेंका गया था और उसमें मुंह में सरिया फंसा था। तेजाब फेंके जाने से सांड़ की पीठ झुलस गई है। वहीं मुंह से खून निकल रहा था। 

सुमित व दिनेश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड के मुंह में फंसे सरिया को बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि बेसहारा पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना लगातार बढ़ रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static