फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जल्द चलेगा बुलडोजर
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:38 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी पर जल्द प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है। यूनिवर्सिटी में जमीन अधिग्रहण पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन की टीम यूनिवर्सिटी की पैमाइश पुरी कर चुकी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच जमीन से जुड़े दस्तावेज की जांच रही है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो नोटिस भेजे हैं। लगातार अल्फाज यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी दिल्ली क्राइम ब्रांच और टीम के घेरे में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ा लेने वाले अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि उमर ने ब्लास्ट से पहले करीब 10 दिन नूंह की हिदायत कॉलोनी में किराए पर एक कमरा लिया था। यह कमरा दिल्ली-अलवर रोड पर स्थित एक महिला के मकान में है, जिस पर फिलहाल ताला लगा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 नवंबर को उमर इसी किराए के मकान से अपनी i-20 कार में विस्फोटक सामग्री लेकर निकला था। यह घर यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन शोएब की साली का बताया जा रहा है। शोएब, जो पहले से ही पुलिस की हिरासत में है, ने ही उमर को यह कमरा उपलब्ध कराया था। शोएब की साली मूल रूप से नूंह के गोलपुरी गांव की रहने वाली है और उसकी ससुराल खिल्लुका गांव में बताई जा रही है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर 2 FIR
इसी बीच, मामले में सामने आए ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ के खुलासे के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दिल्ली में दो FIR दर्ज की गई हैं। पहली FIR विभिन्न नियमों के उल्लंघन से संबंधित है, जबकि दूसरी FIR यूनिवर्सिटी द्वारा गलत तरीके से मान्यता प्राप्त करने के मामले में दर्ज की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)