दिलचस्प: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट जल्द लेंगी टीवी शो बिगबॉस सीजन-14 में एंट्री
punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 08:30 PM (IST)
चंडीगढ़ (उमंग): टिकटॉक स्टार रह चुकी भाजपा नेता सोनाली फोगाट बिगबॉस में एंट्री करने वाली है। टीवी शो बिगबॉस को दिलचस्प बनाने में इसको दिलचस्प बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते, इसलिए इस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो में जल्द ही कुछ अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। बिग बॉस के घर की ताजा जानकारी देने वाले द खबरी की जानकारी के मुताबिक विवादित टीवी रियल्टी शो में निर्माता हरियाणा की बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली है।
कौन हैं सोनाली फोगाट
हरियाणा भाजपा की नेत्री सोनाली फोगाट एक मशहूर टिकटॉक स्टार रही थीं। इतना ही नहीं सोनाली फोगाट बीते अगस्त महीने के दिनों में उस वक्त चर्चा में आ गईं थी जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसाल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थी।
वायरल हुए वीडियो में सोनाली फोगाट के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे मगर वो उन्हें रोकने के बजाए मूकदर्शक की तरह दिख रहे थे। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था।
गौरतलब है कि सोनाली 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जिसमें वह कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के सामने 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई थी। फिलहाल वह हिसार बीजेपी महिला मोर्चा की वाईस प्रेसिडेंट हैं। सोनाली फोगाट राजनीति के साथ साथ एक्टिंग में सक्रिय रही हैं। सोनाली फोगाट जीटीवी के शो अम्मा में सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।