Haryana Election की वोटिंग से पहले बाहर आएगा राम रहीम, चुनाव आयोग ने सरकार को दी पैरोल की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 10:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा चुनावों के बीच एक बार फिर डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आएगा। चुनाव आयोग ने सरकार को पैरोल की मंजूरी दी है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के नियमों को देखते डेरा सच्चा प्रमुख को पैरोल दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए आयोग की तरफ से 3 शर्तें भी लगाई गई हैं। बता दें कि राम रहीम की पैरोल और फरलो पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले एक बार फिर राम रहीम बाहर आएगा। 

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि हरियाणा सरकार को भेजे गए लेटर में 3 शर्तों का उल्लेख किया गया है। पहली शर्त यह है कि राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में विजिट नहीं करेगा। दूसरी शर्त यह रखी गई है कि चुनाव के दौरान वह कोई भी पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं करेगा।

इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी चुनाव की कोई भी एक्टिविटी में शामिल नहीं होगा। साथ ही आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि राम रहीम के द्वारा आचार संहिता या दी गई शर्तों का उल्लंघन किया गया तो पैरोल तुरंत कैंसिल कर दी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static