शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम खट्टर- विधानसभा सत्र में लेकर आएंगे कड़ा कानून
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठनात्मक विषयों, मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई है, इसमें जो स्थिति है वह हमने गृह मंत्री को बताई है। इसके साथ गृह मंत्री को धरनों और किसान पंचायतों को लेकर भी सारी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी आंदोलनकारी भविष्य में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा, वही उसकी भरपाई करेगा, यह कानून विधानसभा के सत्र में लेकर आएंगे। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री यह कह कर टाल गए कि जब ऐसा मौका आएगा, तब आपको बता दिया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री खट्टर की अमित शाह से पिछले करीब एक माह में हुई यह तीसरी मुलाकात है। पहले मुख्यमंत्री 8 जनवरी को गृह मंत्री से मिले थे, उसके बाद वे 12 जनवरी को उनसे मिले। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह भी थे ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)