हरियाणा में कोरोना के 565 नए मामले आए सामने, 394 लोग ठीक होकर लौटे घर, देखें आज की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 08:53 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। आज राज्य में 565 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 19934 पहुंच गई। वहीं आज ठीक होने वालों की संख्या 394 रही। पिछले दिनों के मुकाबले आज यह संख्या कम रही। इसके साथ 3 संक्रमितों की मौत हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों  की संख्या कुल 19934 पहुंच गई है। प्रदेश में में 73 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 57 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 16 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.75 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.77 फीसदी है, जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 20 दिन पर पहुंच गई है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (10 जुलाई, शाम)-

PunjabKesari, haryana

(नोट- यह सभी आंकड़े हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार ही बताए गए हैं।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static