हरियाणा चुनाव: रॉबर्ट वाड्रा का मोदी पर पलटवार, बोले- ''अगर मैं गलत हूं तो साबित करो''

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 11:27 AM (IST)

हरियाणा डेस्क. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। इसके जवाब में  रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, "आप साबित करें कि मेरी कोई जमीन हरियाणा में है या मैंने कोई गलत काम किया है। आप नहीं कर सकते, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।"

PunjabKesari

वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में लगातार उनका नाम लेते हैं। उन्होंने बताया कि मोदी की सरकार को दस साल हो गए हैं और सभी एजेंसियों ने जांच की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। वाड्रा ने चेतावनी दी कि अगर कुछ है तो उसे साबित करें।

PunjabKesari

कोई सबूत नहीं

वाड्रा ने यह भी कहा कि मोदी पिछले दस सालों से उन्हें फर्जी मुद्दों में उलझाए हुए हैं। हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार ने खुद अदालत में लिखित में कहा था कि वाड्रा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वाड्रा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वे किस आधार पर आरोप लगा रहे हैं और किस चीज़ का इंतजार कर रहे हैं? इस तरह वाड्रा ने स्पष्ट किया कि उन्हें राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Haryana Election 2024: आज रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, भाजपा के लिए बनाएंगे अनुकूल माहौल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static