जींद रैली : गृहमंत्री अमित शाह बोले- 370 हटना देश की एकता के लिए मील का पत्थर
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 02:44 PM (IST)

जींद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के जींद में रैली को संबोधित करते कहा कि धारा 370 हटना देश की एकता के लिए मील का पत्थर। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के कारण बची हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट बैंक की राजनीति नहीं करते और उनको बस मां भारती की परवाह है। यही कारण है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 75 दिनों में वह कर दिखाया जो देश में 70 साल में नहीं हुआ था।
शाह ने कहा- अभी-अभी लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा कर दी। करगिल युद्ध के समय टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी। सरकारें आईं और गईं, लेकिन फैसला नहीं कर पाईं। तीनों सेनाओं के नेतृत्व के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। युद्ध के समय तीनों सेनाएं दुश्मन के दांत खट्टे कर सके, इसके लिए प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी। जल्द ही देश को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिलेगा। तीनों सेनाएं एक साथ पूरी ताकत के साथ काम करेंगी।
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद थे। अमित शाह ने कहा कि पांच साल पहले इसी मैदान पर मैं चौधरी बीरेंद्र सिंह को बीजेपी का सदस्य बनाने आया था। आज चौथी बार यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, इसका मुझे भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में आया आपने बहुमत की सरकार बना दी, लोकसभा चुनाव में आया और हरियाणा की जनता ने 300 पार करा दिया। इस बार भी जब चुनाव होगा तो हरियाणा की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी।
शाह ने कहा- हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार भूतकाल हो गया है। आपने हरियाणा में खट्टर सरकार बनवाई। केंद्र में मोदीजी की सरकार बनाई। मोदीजी का हरियाणा से प्रेम है, वे इसे अपना राज्य मानते हैं। हम हरियाणा में एक बार फिर सरकार बनाएंगे। मैं जब-जब हरियाणा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते झोली लेकर आया तो हरियाणा वालों ने मेरी झोली कमल के फूलों से भरकर भेजी है। 90 सीटोें वाले हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शाह ने कार्यकर्ताओं को 75 पार का टारगेट दिया है।