मेवात के गौशाला प्रधान योगेश हिलालपुर ने किया ऐलान, जिले में सोमवार को 11 बजे से शुरू होगी ब्रज मंडल यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 11:19 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के आयोजन करने वाले व मेवात जिले की गौशालाओं के प्रधान योगेश हिलालपुर ने कहा कि सोमवार को नलहड़ महादेव शिव मंदिर से यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के लोगों के साथ-साथ संत समाज नलहड़ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर यात्रा की शुरुआत करेंगे। नलहड़ मंदिर पर जलाभिषेक कर संत समाज के साथ अन्य सभी लोग फिरोजपुर झिरका शिव मंदिर पर भी जलाभिषेक करेंगे। साथ ही यात्रा का समापन सिगार गांव में होगा।
प्रशासन के हिसाब से चलेगी ब्रज मंडल यात्रा: योगेश
योगेश हिलालपुर ने कहा कि कल जो भी बड़े-बड़े संत हैं। वह सुबह 11 बजे शिव महादेव मंदिर पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लिया जाएगा। जिला प्रशासन की जैसी अनुमति होगी। उसी हिसाब से यात्रा चलेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं पर लगाए गए नाकों के सवाल पर कहा कि कल सुबह जिस तरह के हालात होंगे, वह सब आपके सामने होंगे। उन्होंने कहा कि इस जल अभिषेक यात्रा में मेवात जिले के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा बाहर के लोगों को शायद प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी गई है। यात्रा के सवाल पर फिर से एक बार उन्होंने कहा कि यह यात्रा महापंचायत में लिए गए निर्णय के बाद निकल जा रही है।
मुस्लिम समुदाय से यात्रा की स्वागत करने की अपील की गई थी: खुर्शीद राजाका
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने कहा कि यह एक राष्ट्रवादी संगठन है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पहले भी मेवात के मुस्लिम समाज के लोगों से यह अपील करी थी कि यह शोभायात्रा आ रही है। उसका सभी लोगों को मिलजुल कर स्वागत करना चाहिए। सभी की अलग-अलग यात्राएं होती हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी अपने जुलूस निकालते हैं। इस यात्रा को लेकर किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं लेना चाहिए। इस बार पुलिस प्रशासन के अच्छे इंतजाम देख रहे हैं। पिछली घटना को देखते हुए सभी सुरक्षा के प्रबंध किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मुस्लिम समाज के लोगों से अपील है कि प्रशासन का भी सहयोग करें और जो लोग यात्रा में जल अभिषेक करने के लिए आ रहे हैं। उनका स्वागत करें। पिछले दिनों मेवात के कुछ लोगों ने इतिहास को बिगाड़ने का काम किया था, लेकिन इस बार यात्रा का स्वागत करें,जिससे भाईचारा कायम होगा।
वहीं हरियाणा के किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि अगर कल नूंह में यात्रा निकलेगी तो किसान की ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेगी। तारीख और समय किसान तय करेंगे। मुख्यमंत्री नूराकुश्ती खेलना बंद करें
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)