गुरुग्राम पहुंचे नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल संग किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 10:43 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह गुरुग्राम जिला के गांव लोहटकी पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सांख्यिकी राज्यमंत्री राव इंद्रजीत और सोहना के विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि देश का सबसे लंबे आठ लेन का यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम जिला के 11 गांवों, पलवल के 7 गांवों तथा मेवात जिला के 47 गांवों में से होकर गुजरेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की हरियाणा में कुल लंबाई 160 किलोमीटर होगी। इस पर लगभग 10400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  

PunjabKesari, haryana

हरियाणा में एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम-अलवर रोड स्थित एनएच-248ए से होगी। मार्च 2022 तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है। इस एक्सप्रेस-वे से हरियाणा की कनेक्टिविटी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र आदि राज्यों से पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। 

PunjabKesari, haryana

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static