कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 14.55 लाख ठगे

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:55 AM (IST)

पानीपत (संजीव): एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत में गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर उससे 14 लाख 50 हजार की ठगी कर ली है। आरोपी ने उसे कार से कुचलकर उसकी जान लेने का भी प्रयास किया। थाना सैक्टर-13/17 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव अजीजुलापुर निवासी युवक अमित आहुजा ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही युवक हरदीप सिंह वीजा कंसल्टैंट का काम करता है। आरोपी ने उसको विश्वास दिलाया कि वह उसका कनाडा का वीजा लगवा कर देगा। उसके गांव का ही होने के चलते वह आरोपी के झांसे में आ गया तथा कनाडा जाने के लिए उसने आरोपी के कहे अनुसार 14 लाख 50 हजार रुपए आर.टी.जी.एस. के जरिए उसके खाते में भेज दिए लेकिन आरोपी ने काफी समय तक वीजा नहीं लगाया तथा न ही पैसे वापस लौटाए।

 गत 8 मई की रात्रि को करीब 9 बजे वह अंसल चौक पर जा रहा था जहां आरोपी अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए आया तथा उसे कुचलने का प्रयास किया। उसने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन आरोपी गाड़ी से बाहर निकल कर आया तथा उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी तथा हाथ में पहने कड़े से उस पर प्रहार किया। आरोपी ने गर्दन दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। जब उसने बचाव में शोर मचाया तो उसका ताऊ व अन्य मौके पर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी अपनी कार सहित मौके से भाग गया। आरोपी जाते-जाते उसे धमकी देकर गया है कि मौका मिलते ही वह उसे कार से कुचलकर मार देगा। आरोपी द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है। थाना सैक्टर-13/17 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static