चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:39 PM (IST)

पानीपत (संजीव) : तहसील कैम्प क्षेत्र में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को पकड़कर तहसील कैम्प चौकी पुलिस के हवाले किया गया है। थाना शहर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहसील कैम्प क्षेत्र के अंतर्गत भगत नगरवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र रघुनाथ ने बताया कि वीरवार को सुबह करीब 4 बजे एक युवक उनके घर में चोरी की नीयत से घुस गया।

नींद खुलने पर उन्होंने युवक को मौके पर ही पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान राहुल पुत्र मंगल दास निवासी न्यू भगत नगर तहसील कैम्प के तौर पर दी। जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर तहसील कैम्प चौकी से ए.एस.आई. श्री निवास व मुख्य सिपाही बालेश मौके पर पहुंचे। मकान मालिक ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static