422 ग्राम चरस की तस्करी कर रहा युवक दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 02:14 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : पुलिस की नशा निरोधक सैल की टीम ने पसीना मोड़, सिवाह के पास जांच के दौरान एक युवक को 422 ग्राम चरस सहित अरैस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
नशा निरोधक सैल के एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रणदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सिपाही आशीष की एक टीम सरकारी बैलोरो गाड़ी में गश्त के दौरान पसीना मोड़, सिवाह में मौजूद थी कि एक युवक पैदल ही पार्क अस्पताल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जो कि सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर एकदम घबराया और पीछे मुडक़र तेज-2 कदमों से चलने लगा। जिसे पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र मेहर सिंह शर्मा निवासी गांव दिवाना के तौर पर दी। युवक को बताया गया कि पुलिस को उसकी पहनी हुई लाल रंग की लोअर की दाहिनी जेब में किसी नशीला पदार्थ होने का शक है, उसे कानूनी तौर पर हक है वह अपनी तलाशी किसी मैजिस्ट्रेट या गजटिड अफसर के सामने दे सकता है या फिर मौजूदा टीम को भी तलाशी दी जा सकती है। जिस पर युवक ने अपनी तलाशी किसी गजटिड अफसर के सामने देने पर सहमति व्यक्त की। जिस पर फोन करके मामले की सूचना सहायक नगर योजनाकार नवीन कुमार को उनके मोबाइल फोन पर देकर उन्हें मौका पर पहुंचने बारे अनुरोध किया गया। जैसे ही थोड़ी देर बाद नवीन कुमार अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हालात से अवगत कराकर आरोपी को उसके सामने पेश किया गया। गजटिड आफिसर ने पहले हैड कांस्टेबल कुलदीप से एएसआई की तलाशी करवाई जिसमें रोजमर्रा की वस्तुओं को छोडक़र और कोई वस्तु बरामद नहीं हुई। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लाल रंग की लोअर की दाहिनी जेब से एक पॉलीथिन में काले रगं का बत्तीनुमा पदार्थ मिला। जिसे पुलिस ने अपने अनुभव के आधार पर चर्च बताया। वहीं आरोपी युवक ने भी बरामद पदार्थ के चरस होने की पुष्टि की। बरामद चरस पॅालीथिन सहित कम्प्यूटर कांटे पर वजन करने पर वह 422 ग्राम पाया गया। जिसे पुलिस ने सील करते हुए कब्जे में लेकर आरोपी को अरैस्ट कर लिया है। जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static