नकली नोट चलाने वाला गिरोह पहुंचा सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:00 PM (IST)

पानीपत(अजय):अलग-अलग जिलों में लोगों को अमीर बनाने का सपना दिखा उनसे ठगी करने के आरोपियों को गत दिवस अदालत में पेश किया गया। शनिवार सी.आई.ए. 3 पुलिस टीम ने शहर स्थित नवाकोट गुरुद्वारे के पास धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नीली बत्ती लगी गाड़ी सहित 2 गाड़ी, 100 व 500 के नोटों की डम्मी गड्डी बरामद की थी व चारों आरोपियों को गत दिवस अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया था। सी.आई.ए-3 प्रभारी छबील सिंह ने बताया कि 4 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह का सरगना भीम सिंह, सी.आई.ए-3 टीम को इधर-उधर भटकाता रहा। आरोपी भीम सिंह ने बताया कि वे एक शहर में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोबारा वहां नहीं जाते थे। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके साथी रोहतक निवासी पवन के घर से स्कैन करके तैयार किए गए नोटों की 5 गड्डी, कागज के टुकड़ों की 2 गड्डी, सफेद, हरे व काले रंग के पेंट की 3 डिब्बी, पैन के काले व लाल रंग के 2 सिक्के भी बरामद किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static