एंटी नारकोटिक सैल ने महिला को 1 किलो 70 ग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : एंटी नारकोटिक सैल के इंचार्ज एएसआई अनिल कुमार नजदीक पुराना गोहाना रोड आजाद नगर मोड़ पानीपत में गश्त पर थे कि एक महिला पैदल-2 अपने दाहिने हाथ में एक थैला पकड़े हुए आजाद नगर की तरफ से आती दिखाई दी। जो कि सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर एक दम घबराई और पीछे मुड़कर तेज-2 कदमों से चलने लगी, जिसे ASI ने शक के तौर पर महिला कर्मचारी की सहायता से काबु करके नाम पता पूछा तो महिला ने अपना नाम मनोरमा उर्फ कलावती पत्नी अमर यादव वासी ITI कालोनी वार्ड नं0-14 बेतिया थाना टाऊन बेतिया जिला पश्चिम चम्पारण बिहार बतलाया। 

बता दें कि ASI को महिला के दाहिने हाथ में पकङे थैला में नशीला पदार्थ होने का शक होने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर महिला पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी ली तो अरोपी महिला के कब्जे से 1 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static