कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा शतक के पार, लेकिन कोई मौत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 03:20 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : यदि ये कहा जाए कि जिला में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है  तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि एक लम्बे समय के बाद जिला में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार कर गया है। हालांकि राहत की बात ये रही कि आज कोरोना से मृत्यु होने का कोई मामला सामने नहीं आया है। जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी वहीं बुधवार को इसमें 76 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई। अब एक्टिव केस बढक़र 537 हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला में 101 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 25 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। पॉजिटिव केसों में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पचरंगा बाजार, मॉडल टाऊन, अंसल, सैक्टर 24,पठान मोहल्ला, मतलौडा, रिफाइनरी, सैक्टर 13-17, तहसील कैम्प, सैक्टर 11-12, लतीफ गार्डन, इंसार बाजार , सुताना, सब्जी मंडी, किशनपुरा, हथवाला, विराट नगर, सनौली खुर्द, यमुना एन्क्लेव, समालखा, नूरवाला, नेहरू नगर, जवाहरनगर, हरिसिंहपुरा, दीवाना, काबड़ी, देशवाल कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, सज्जन सिंह बाग, आसन्न कलां, झटीपुर, बंसी कॉलोनी, सिवाह, डाहर, कृष्ण नगर, आर्य नगर, नांगल खेड़ी, ग्वालडा, हरि सिंह चौंक, बिचपडी, बिंझौल, रमेश नगर, पड़ाव समालखा ,भैंसवाल व अन्य स्थानों से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने बताया बुधवार को 1204 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 9155 केसों में से 537 एक्टिव हैं और 6 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 122 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static