बाल श्रम को लेकर ठेकेदारों को जागरूक करेगी सीडब्ल्यूसी

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:05 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : घरों, फैक्टरियों, दुकानों, ढ़ाबों व अन्य संस्थानों में बढ़ रहे बाल श्रम को लेकर जहां पहले ही पुलिस व बाल कल्याण समिति द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण करके बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया जाता है वहीं इसी कड़ी में बाल कल्याण समिति ने अब बाल श्रम के खात्मे के लिए ठेकेदारों को जागरूक करने का निर्णय लिया है ताकि 14 साल से कम आयु के बच्चों को श्रम करने से रोका जा सके।
बाल कल्याण समिति(सीडब्ल्यूसी), पानीपत  की चेयरपर्सन एडवोकेट पदमा रानी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बढ़ता बाल श्रम चिंता का विषय है। जिसके संबंध में पोर्टल व अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद समिति द्वारा पुलिस की मदद से बच्चों को मुक्त करवाया जाता है, लेकिन कई बाद देर से सूचना मिलने पर टीम के पहुंचने से पहले ही बच्चों को गायब कर दिया जाता है। ज्यादातर मामलों में पता चला है कि फैक्टरियों में ठेकेदारों की मिलीभगत से ही बाल-श्रम का कार्य फल फूल रहा है। ऐसे में समिति ने ठेकेदारों के साथ बैठक लेकर उन्हें जागरूक करने की योजना बनाई है। वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य एडवोकेट शिव सहाय, डॉ. मुकेश आर्य, अशोक कुमार, मीना कुमारी का कहना है कि अब हुडा, मॉडल टाऊन सहित सभी पॉश कालोनियों में संबंधित विभागों की मदद से घर के मालिकों को जागरुक किया जाएगा कि वे नाबालिगों को नौकर-नौकरानी बनाकर घर में न रखें। 14 साल से कम आयु के बच्चों से बाल श्रम करवाने पर 2 साल की सजा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static