भाजपा कैदियों की सुरक्षा दृष्टि के हिसाब से कर रही काम : पंवार

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 12:58 PM (IST)

समालखा(वीरेंद्र):हरियाणा प्रदेश के 19 जिलों में कैद की सजा काट रहे 18,000 कैदियों को भाजपा की सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से हथियारों में एस.एल.आर. कारबाइन व अन्य हथियारों को उपलब्ध करवाया है, जबकि अंग्रेजों के समय से सरकारी मुलाजिमों को केवल थ्री नॉट थ्री ही उपलब्ध करवाई जाती थी। यह बातें प्रदेश के जेल परिवहन व आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने समालखा की पंचवटी कालोनी स्थित अपने मित्र जगपाल सिंह गाहल्याण के निवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जेलों में बंद कैदियों को सुरक्षा दृष्टि के हिसाब से काफी ऐसे काम कर रही है, जो पिछली सरकारों ने नहीं करवाया था। प्रदेश की सभी 19 जिलों में जैम्बर लगाने का कार्य कर रही है जिसमें सोनीपत व झज्जर जेल में तो जैम्बरों को लगा भी दिया गया है। इस दौरान रेशम सिंह ने लोगों की ओर से गांधी स्मारक निधि पट्टीकल्याणा के सामने कट बंद करने के कारण लोगों के सामने आ रही परेशानियों के चलते कट खुलवाने की मांग की। जिस पर मंत्री पंवार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करवाएंगे व कट खुलवाएंगे, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static