जाट प्रत्याशी को वोट न देने की ली शपथ,आरक्षण का पुतला फूंका

punjabkesari.in Monday, Feb 29, 2016 - 04:13 PM (IST)

पानीपत,(अनिल सैनी) : प्रदेश भर में आरक्षण के दौरान हुई लूटपाट और आगजनी रोष स्वरूप आज यहां 35 बिरादरियों के लोग इकट्ठे हुए और हवन करके उन्होंने शपथ ली कि आगामी चुनाव में एमसी से लेकर एमपी के चुनाव में किसी बी जाट प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने जाट आरक्षण के पुतले का दहन भी किया।

जाट आरक्षण के खिलाफ प्रदेश भर में रोष सामने आने लगा है। 35 बिरादरियों के लोग जाट आरक्षण का विरोध जताने लगे हैं। राजपूत धर्मशाला में सभी समाज के लोग इकट्टा हुए और जाट आरक्षण का विरोध किया। प्रदेश भर में शांति के लिए हवन करते हुए शपथ ली गई कि भविष्य में किसी भी चुनाव में जाट प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। लोगो ने जाट आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाट आरक्षण का पुतला भी फूंका और केंद और प्रदेश सरकार से आरक्षण रद्द करने की मांग भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static