मोबाइल फोन स्नैचिंग के 3 आरोपी अरैस्ट, मोटरसाइकिल व बाइक बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:12 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) :  करीब दस दिन पूर्व सैक्टर 11-12 में पैदल यात्री से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सहित तीन लोगों को सीआईए-थ्री की टीम ने कुटानी रोड से अरैस्ट किया है। जिनके कब्जे से एक मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद हुई है। आरोपियों से मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मूल रूप से गांव फरूर्खाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय सौरभ पुत्र बिरपाल ने सैक्टर 11-12 चौकी पुलिस को शिकायत दी थी कि वह हाल में पानीपत की देशराज कालोनी में भावना चौक पर रहता है तथा मकसूद के पास चालक की नौकरी करता है। 20 नवम्बर को शाम को करीब साढ़े 5 बजे वह गोदाम पर गाड़ी खड़ी करके अपने घर पैदल जा रहा था कि सैक्टर 11-12 का रास्ता पार करते ही यूपी नम्बर की सीटी-100 बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए तथा उसका वीवो-एस1 मोबाइल छीनकर ले गए। थाना चांदनी बाग पुलिस द्वारा केस दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं सीआईए-थ्री पुलिस को सूचना मिली कि उक्त स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के आरोपी कुटानी रोड पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान शाहनवाज पुत्र इंतजार निवासी चांद मस्जिद के पास अशोक विहार कालोनी कुटानी रोड पानीपत,  मुरसलीन पुत्र शौकत अली निवासी पीरजादागान मोहल्ला नवाब दरवाजा के पास कैराना, जिला शामली, रिजवान उर्फ काली पुत्र इस्लाम निवासी राणा चौक नाला पार मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल राजीव कॉलोनी नजदीक गंदा नाला पानीपत को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल फोन सैट व एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static