गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लम्बू से 2 व साथी से एक पिस्तौल बरामद
punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 05:26 PM (IST)

पानीपत (संजीव): सी.आई.ए.-टू टीम ने 2 दिन की रिमांड अवधि के दौरान गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू से 2 देसी पिस्तौल व उसके साथी राकेश उर्फ राकू से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सी.आई.ए.-टू के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गत 20 फरवरी को सी.आई.ए.-टू की टीम ने सोमबीर निवासी लाखू बुआना को 32 बोर की अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ थाना चांदनी बाग में केस दर्ज करते हुए गहनता से पूछताछ करने के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी सोमबीर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि वह अपने साथ प्रसन्न उर्फ लम्बू निवासी सिवाह व राकेश उर्फ राकू निवासी बुआना लाखू के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार लेकर आया था।
रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी सोमबीर को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वहीं, सोमबीर के खुलासे के बाद एस.पी. सुमित कुमार के निर्देशानुसार गहनता से पूछताछ करने व अन्य हथियार बरामद करने के लिए सी.आई.ए.-टू की टीम अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद 28 फरवरी को प्रसन्न उर्फ लम्बू को अंबाला जेल व राकेश उर्फ राकू को करनाल जेल से प्रोड्क्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। दोनों को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से उक्त हथियार बरामद हुए हैं।