लगातार बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:54 PM (IST)

पानीपत: क्षेत्र में हुई बारिश से आमजन का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। वहीं, शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।लगातार हो रही बारिश के कारण गांवों व शहरों में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिसके कारण लोगों में बुखार और जुकाम-खांसी के मरीज भी बढऩे लगे हैं।  रविवार को भी सुबह के समय क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई जिसके कारण सड़कों पर पानी जमा रहा।

 दिनभर बादल छाए रहने के कारण हल्की बूंदाबांदी जारी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान 27 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया है और पूर्वी हवा चल रही है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पर आमजन प्रभावित हो रहा है। बारिश के कारण किसानों की ङ्क्षचता भी बढ़ती जा रही है।

अबकी बार मानसून के सीजन में लगातार बारिश हो रही है जिसका फायदा किसानों को मिला था। फसलों से पानी सूखने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि धान की फसल को सिंचाई की आवश्यकता पूरी हो रही है लेकिन अन्य फसलों में पानी भर जाने के कारण गलने के कगार पर पहुंच गई है जिसके कारण अधिक बारिश ङ्क्षचता का कारण बनती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static