ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 दोस्त घायल
punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 04:35 PM (IST)

पानीपत (सौरव): शाहपुर के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 दोस्त घायल हो गए जिन्हें हालत गंभीर होने पर रोहतक पी.जी.आई. भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल कंवरभान पी.जी.आई. पहुंचा तथा घायल के बयानों के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गली नम्बर-2 नेता जी नगर लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह तथा उसका दोस्त कमलदीप बाइक पर सवार होकर पानीपत जा रहे थे कि गांव शाहपुर के पास पहुंचे पर एक ट्रैक्टर का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया तथा उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: ई-रिक्शा चालक ने 2 युवकों को चाकू से गोदा, घायलों की मदद के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
