रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़े वाहन, यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:12 PM (IST)

पानीपत(राजेश): रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण यात्री परेशान है। आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. द्वारा कार्रवाई करने के बाद यात्री नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। वैसे तो यात्रियों को अपना वाहन खड़ा करने के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा भी दी गई है, उसके बावजूद भी स्टेशन परिसर के अंदर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करते हैं।

आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. द्वारा समय समय पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती है। आर.पी.एफ. के सब इंस्पैक्टर जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि कई बार यात्री जल्दी के चक्कर में अपने वाहनों को लॉक करना भी भूल जाते हैं जिसके कारण वाहन चोरी का खतरा भी बढ़ जाता है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static