सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के बीच फिर एक किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 09:06 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच किसानों द्वारा आत्महत्या जैसी गंभीर घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोमवार को सोनीपत के सिंघू बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक किसान लाभ सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। 

सोमवार देर शाम किसान लाभ सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर मुख्य मंच के पास जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन-फानन में अन्य किसान उसे एक निजी साल में लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक लाभ सिंह में जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने लिखा है कि ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं और प्रधानमंत्री हमारी बातें नहीं सुन रहे हैं। जिसके चलते आहत हूं और मैं यह कदम उठा रहा हूं जय जवान जय किसान। लाभ सिंह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static