ITI कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, 4 नंबर को करेंगे विपुल गोयल के निवास का घेराव

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 11:49 AM (IST)

रेवाड़ी(वधवा):कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व अनुबंध अनुदेशक संघ हरियाणा के बैनर तले आई.टी.आई. के अनुबंधित अनुदेशकों ने बुधवार को सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय पर पहुंचकर सी.टी.एम. को सी.एम. के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि जल्द ही यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 4 नवम्बर को फरीदाबाद स्थित विभागीय मंत्री विपुल गोयल के निवास का घेराव करेंगे और मांगे पूरी न होने तक अनशन करेंगे।

कुंड आई.टी.आई. के अनुबंध कर्मचारी सदानंद सिहाग व सुशीला ने कहा कि सरकार सत्ता मोह में आने के कारण अपने चुनावी घोषणा पत्र को भी भूल गई जिसके चलते महिलाओं को भी ड्यूटी पर होने की बजाय सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनकी मुख्य मांगें आई.टी.आई. विभाग में एच.एस.एस.सी. द्वारा निकाली गई नियमित अनुदेशकों की भर्ती मान्य प्रक्रिया द्वारा किए जाने व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना है। नगराधीश बिजेंद्र सिंह ने कहा कि ज्ञापन सरकार को भेज दिया जाएगा और जल्द ही इनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static