कंपनी कर्मचारी से फोन छीनने वाले 4 आरोपी काबू, युवकों ने फोन करने का बनाया था बहाना

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 04:18 PM (IST)

रेवाड़ी : कसौला थाना पुलिस ने कंपनी से लौट रहे एक कर्मचारी से मोबाइल छीनने की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है। उनकी पहचान भवाड़ी निवासी विजयपाल, सुंदर व राजेश तथा बावल के गांव जैतपुर निवासी धन सिंह के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि झारखंड के जिला धनवाद निवासी सिद्धार्थ यहां की एक कंपनी में कार्यरत है तथा किराए पर रहता है।

27 जून की रात को वह कंपनी से छुट्टी होने के बाद पैदल अपने कमरे पर जा रहा था। रास्ते में अल्टो कार में सवार युवकों ने फोन करने का बहाना बनाकर सिद्धार्थ से मोबाइल ले लिया तथा वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। पुलिस ने बीती शाम को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static