मालिक पर गोली चलाने व सूअर चोरी मामले में 2 और गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:46 PM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): रात को प्लाट का ताला तोड़कर 25 सूअर चोरी करने तथा मालिक द्वारा विरोध करने पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने मामले में कसौला थाना पुलिस ने बीती रात बंजारवाड़ा निवासी विरेन्द्र उर्फ ङ्क्षबदर और डालाराम उर्फ कुक्की को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल धारूहेड़ा चुंगी निवासी योगेश उर्फ भोटा व बंजारवाड़ा निवासी नीरज उर्फ दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।जांचकर्ता गुरदयाल ने बताया कि गांव पांचौर से निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसने अपने घर के पास ही प्लॉट में सूअर बांधे हुए थे।

4 जनवरी की रात आलू गैंग के बदमाश दो गाडिय़ों में सवार होकर वहां पहुंचे और प्लॉट का ताला तोड़ सूअरों को आटे में कुछ दवा खिला दी। जिससे सूअर बेहोश हो गए। बदमाशों ने बहोशी की हालत में 25 सूअरों को गाड़ी में डाल लिया। राहुल का आरोप है कि जब वह आवाज सुनकर बाहर निकला तो उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। बदमाश सूअरों को लेकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static