कर्मी से मारपीट करने वाली महिला पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:19 PM (IST)

रोहतक(कोचर): नगर निगम कार्यालय में घुसकर एक महिला द्वारा ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला के खिलाफ निगम कर्मी द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।  हालांकि अभी आरोपी महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले की सोशल मीडिया में मारपीट करते हुए वीडियो भी वायरल हो गई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि कमला नगर निवासी सरोज रानी 5 जुलाई को अपने बेटे के साथ निगम कार्यालय में ई.डब्ल्यू.एस. के फार्म पर हस्ताक्षर करवाने आई थी।

जब सम्बंधित कर्मचारी कुलदीप ने फाइल चैक की तो उसमें कुछ दस्तावेज कम थे। कर्मी ने सरोज रानी को कुछ और दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा लेकिन महिला ने दस्तावेज लेकर आने के बजाय उक्त कर्मी के साथ बहस करना शुरू कर दिया और वह उसे लेकर अपने आलाधिकारी के पास गया। हालांकि दूसरे कमरे में जाने के बाद सरोजनी निगम कर्मी कुलदीप के साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि उसके साथ दूसरों के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई और कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली। इसके बाद पुलिस को कैमरे की फुटेज सहित लिखित में शिकायत दी गई इसके आधार पर सरोज के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static