हरियाणा के 80 शहर 4 जोन में बंटे, स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 05:24 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो): प्रदेश में 22 जिलों के 80 शहरों में स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे की प्रकिया शुरु की जे रही है। जिसके चलते प्रदेश को 4 जोन में बाटा गटा है। पहले चरण में 31 शहरी स्थानीय निकाय में सर्वे का काम शुरू भी कर दिया गया, इसकी कुल अबादी 40 लाख 94 हजार 818 है। चंडीगढ़ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगले सप्ताह रोहतक में सभी टीम के पहुंचने की उम्मीद है। इस लिहाज से स्ट्रीट वेंडरों को अपना फोटो, आधार कार्ड, राशनकार्ड आदि जरूरी कागजात तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे उन्हें इस स्कीम का लाभ दिया जा सके। 

तीन फेज में होगा सर्वे : इसके लिए प्रदेश सरकार ने रुद्राभिषेक इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को हरियाणा में स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे का वर्कआर्डर जारी किया। यह कंपनी मोबाइल टैबलेट के जरिए सर्वे का काम पूरा करेगी। इसके लिए तीन फेज बनाए गए हैं। पहले चरण में अंबाला, पलवल, होडल फरीदाबाद आदि 31 शहरों में स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि सूचीबद्ध किए गए शहरों में से अधिकांश में अभी टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन नहीं हुआ है। 

इससे वहां दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए अगले 3 दिन के अंदर वहां पर कमेटी गठन के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सोनीपत, पंचकुला, गन्नौर और रोहतक में पहले से ही टाउन वेंडिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी शहरी स्थानीय निकाय को भेज दिया गया है। सर्वे टीम शहर के हर क्षेत्र में जाकर स्ट्रीट वेंडर से जुड़ी पूरी डिटेल तैयार करेगी। इसमें वेंडर की फोटो, आधार कार्ड और राशनकार्ड आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही कब और कौन से सामान की वे बिक्री करते हैं, इसका भी लेखा जोखा तैयार किया जाएगा। फिर उनकी जनसंख्या के आधार पर टाउन वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। 

पहले चरण में छोटे, फिर मझले और अंत में बड़े शहर शामिल 
अगले सप्ताह रोहतक में भी सर्वे की टीम पहुंचकर अपना काम शुरू कर देगी। इसके लिए नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। स्ट्रीट वेंडरों को सर्वे के बारे में जागरुक किया जा रहा है। वर्ष 2014-15 में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट को री चेक किया जाएगा। स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे की डिटेल सही पाए जाने पर संबंधित स्ट्रीट वेंडर इस स्कीम में शामिल कर लिए जाएंगे। 

रोहतक में अगले सप्ताह शुरू होगा जनसंख्या का  सर्वे 
सर्वे के बाद टाउन वेंडिंग कमेटी के जरिए सर्वे रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी जाएगी। फिर जनसंख्या के मद्देनजर टाउन वेंडिंग जोन निर्धारित किए होंगे। आबादी अधिक होने पर एक क्षेत्र में 2 जोन भी बनाए जा सकते हैं। सिटी प्रोजेक्ट आफिसर जगदीश चंद्र ने बताया कि अगले सप्ताह से रोहतक नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे शुरू किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए स्ट्रीट वेंडराें को जागरुक किया जा रहा है कि वे जरूरी कागजात पहले से ही तैयार रखें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static