जाट आंदोलन में फूंका वित्त मंत्री का घर, 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2016 - 11:09 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):  प्रदेश के वित्तमंत्री के घर पर आगजनी व लूटपाट के सिलसिले में संबंधित थाना एस.एच.ओ, चौकी इंचार्ज और घर पर तैनात रहे 5 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। रोहतक के एस.पी शशांक आनंद ने इन सभी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल इन सभी ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर लूटपाट व आगजनी को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया था। ऐसे में लापरवाही बरतने के चलते इन्हें निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी माह में जमकर हिंसक घटनाएं हुई। इसी दौरान 19 व 20 फरवरी को वित्तमंत्री के घर पर भी जमकर लूटपाट व आगजनी हुई थी। इस आगजनी को लेकर जांच के लिए एस.आई.टी का गठन किया गया था, जिसके तहत 40 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static